जालौन क्षेत्र के इस गांव में सड़क पर गंदगी फैला रहे थे ग्रामीण,,शिकायत पर प्रशासन ने कराई सफाई, दी ये हिदायत

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घरों का कूड़ा और गोबर सड़क पर फेंकने से गांव में गंदगी फैल रही थी। बारिश के मौसम में ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा था। पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने गांव में जाकर सफाई कराई साथ ही गृहस्वामियों को आइंदा सड़क पर गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।


ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में कुछ लोग अपने घरों का कूड़ा करकट और गोबर आदि सड़क पर डालकर गंदगी फैला रहे थे। बारिश होने पर यह गदंगी घरों तक पहुंच जाती थी। परेशान ग्रामीणों ने कूड़ा करकट और गोबर डालने पर गृहस्वामियों को कई बार मना किया। लेकिन उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ उल्टा शिकायत करने के साथ लड़ाई झगड़े पर आमादा हो रहे थे। परेशान ग्रामीण जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, दीपेंद्र, रविंद्र, अनीस सिंह, प्रशांत, विशंभर दयाल, कालका प्रसाद, मुनेश, नरेश आदि ने एसडीएम से शिकायत करते हुए अवगत कराया था कि गांव के कुछ लोग सड़क पर गंदगी फैला रहे हैं। गदंगी के चलते बारिश होने पर सड़क से होकर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर भी सता रहा है। रोकने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हैं। ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर एसडीएम ने लेखपाल पूरन सिंह को मौके पर भेजा। लेखपाल ने गांव में जाकर सड़कों पर साफ सफाई कराई साथ ही सड़कों पर कूड़ा फैलाने वाले गृहस्वामियों को चेतावनी दी कि आइंदा सड़क पर गंदगी फैलाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment