Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री के देश छोड़ने के बाद भी नहीं थमी हिंसा,,

Bangladesh news । एक बड़ी खबर बांग्लादेश से आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में सियासी तखता पलट हो चुका है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने देश भी छोड़ दिया । वहीं अब शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद भी देश में हिंसा नहीं थम रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में उपद्रवी लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और उन पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया है। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार उपद्रवियों ने सोमवार को एक होटल को आग के हवाले कर दिया जिस घटना में आठ लोग मारे गए।

वहीँ मीडिया में यह भी खबर आ रही है कि सोमवार को ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए थे और वहाँ से जिसको जो सामान हाथ लगा वह उस समान को उठाकर भाग लिया। इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं कोई रिक्शे पर सोफा लेकर जा रहा है तो कोई अपने सर पर कुर्सी लेकर जा रहा है।

Leave a Comment