UP news today । उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में बीते कल हुए बवाल के बाद आज सुबह फिर से इस सांप्रदायिक बवाल की आग महराजगंज से बहराइच तक पहुंच गई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उपद्रवियों ने तोड़फोड़ के साथ आगजनी करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि इस वारदात को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे हैं मगर इसके बाद भी उपद्रवी शांत नहीं हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून व्यवस्था को बहराइच भेजा है।
कल मूर्ति विसर्जन के जुलूस में हुआ था बवाल, एक की हत्या
उल्लेखनीय है कि बहराइच जनपद के महाराजगंज जनपद में बीते कल मूर्ति विसर्जन को लेकर जा रहे लोगों पर पथराव किया गया था और इसी के बाद प्रदर्शन कारियों ने वहां पर आक्रामक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। यहां तक की तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । बताया जा रहा है कि आज जिस व्यक्ति को कल गोली मारी गई थी उसी के अंतिम संस्कार को लेकर लोग श्मशान घाट जा रहे थे और वहां से लौटने के बाद भीड़ फिर उग्र हो गई और उन्होंने मकानों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपद्रवियों ने बहराइच में स्थित एक अस्पताल में आगजनी की और इसके साथ ही एक बाइक कंपनी के शोरूम में भी आगजनी की खबर आ रही है । बताया जा रहा है कि उपद्रवी लगातार हिंसक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी कर रहे हैं हालांकि इस घटना को विराम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात तो है मगर उपद्रवियों के आगे वह बेबसी नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना को देखने के बाद चौकन्ना हुए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
सीएम के आदेश के बाद adg कानून व्यवस्था व अपर मुख्य सचिव मौके पर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहराइच जनपद में हो रही हिंसक वारदात को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश को स्थिति पर काबू पाने के लिए ग्राउंड जीरो पर भेजा है जहां पर दोनों अधिकारी पहुंच गए हैं और स्थिति संभालने की कवायत में जुटे हुए हैं।