
Telangana news today । हिन्दू मंदिरों पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् ने अब तेलंगाना सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने मंदिरों पर लगातार हमलो को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। विश्व हिन्दू परिषद् ने सरकार के खिलाफ आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो स्थानों पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने के मामले सामने आ चुके हैं।
इस मामले में विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि तेलंगाना के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार इस मामले में लगातार लापरवाही बारात रही है जिसकी वजह से इन अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है। हालाँकि पुलिस ने ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है।
अक्टूबर महीने में हैदराबाद में मूर्तियों को खंडित करने के दो मामले सामने आए। घटना के विरोध में भाजपा समेत कई धार्मिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर में तोड़फोड़ के खिलाफ स्थानीय लोगों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मुथ्यालम्मा मंदिर का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कुछ लोग हैदराबाद में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।