
By Election news : देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों का एलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात केरल पंजाब और पश्चिम बंगाल राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में 19 जून को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 23 जून को होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार राज्यों गुजरात पंजाब केरल और पश्चिम बंगाल में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं रिपोर्ट के अनुसार यहाँ पर विधायकों के इस्तीफे य निधन होने के चलते सीट रिक्त हो गयी थी अब इन सीटों पर उपचुनाव होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात में कादी और विसावदर सीट पर चुनाव होगा। केरल में नीलांबुर, पंजाब में लुधियाना और पश्चिम बंगाल में कालीगंज सीट पर भी उपचुनाव होगा।
ये उपचुनाव 19 जून 2025 को होंगे। वोटों की गिनती 23 जून को होगी।
