जालौन क्षेत्र में उफनाया मलंगा नाला,,पुल के ऊपर बह रहा पानी,इतने किमी का चक्कर लगा रहे ग्रामीण,,की अधिकारियों से ये मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में महिया व प्रतापपुरा गांवों के बीच पड़ने वाले मलंगा नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। पुल के ऊपर से बह रहे पानी के चलते लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान हैं। उन्हें 15 किमी का चक्कर लगाकर तहसील मुख्यालय आना पड़ रहा है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन से करीब 4 किमी की दूरी पर प्रतापपुरा गांव स्थित है। प्रतापपुरा गांव से लगा हुआ ही महिया खास गांव है। दोनों गांवों के बीच मलंगा नाला का रपटा पुल बना हुआ है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मलंगा नाले में पानी बढ़ गया है। अब हालत यह है कि मलंगा नाले पर बने उक्त पुल से करीब सात से आठ फीट ऊपर पानी चल रहा है। ऐसे में महिया खास और उसके आगे के सींगपुरा, सहाव, भदवां, जीपुरा, अलाईपुरा समेत लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए परेशान हैं। कोई आवश्यक कार्य होने पर 15 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि महिया के लोग पहले सहाव पहुंचते हैं सहाव से औरैया मार्ग फिर तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं। इतना ही नहीं यह रास्ता भी खराब होने से उन्हें परेशान होना पड़ता है। यदि गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने में परेशानी होती है। गांव के जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, विशंभर दयाल, सुधीर कुमार, हरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद, देवेंद्र सिंह आदि ने बताया कि हर साल बारिश में यही रोना रहता है। अधिक बारिश होने पर पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कत होती है। यदि कोई बीमार हो जाए तो परेशान होना पड़ता है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग डीएम से की है।

Leave a Comment