Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग दो वर्ष पूर्व गांव में पानी की टंकी के निर्माण के साथ ही घरों में कनेक्शन भी दे दिए गए। लेकिन अब तक आधे से अधिक गांव में पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पानी की आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र सरकार ने हर गांव में हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने की घोषणा की थी। योजना के तहत चयनित गांवों में पानी की टंकी कर निर्माण करा दिया गया है। लगभग दो वर्ष पूर्व सभी चयनित गांवों में पानी की टंकी बनकर तैयार है। बोरिंग के साथ ही गांव में पाइप लाइन डालकर घरों में पानी के कनेक्शन भी दे दिए गए। लेकिन कई गांव ऐसे भी हैं जहां अभी तक लोग नलों से पानी की बूंद टपकने का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गिधौसा का है। गांव के कृष्णकुमार प्रजापति ,सोनू गुर्जर, महेंद्र कुमार, राजाराम, सुरेश आदि बताते हैं गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुए दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है। योजना के तहत गांव में पानी की पाइप लाइन भी डाल दी गई है। लेकिन पाइप लाइन छोटी होने के चलते आधे से अधिक गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते इस गर्मी में लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन कोई भी समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत नहीं है। जिसके चलते इस योजना का लाभ सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि गांव में सभी घरों तक पानी की सप्लाई पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जाए। ताकि गांव के लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।