Jalaun news today । जालौन नगर की नवीन गल्ला मंडी में नीलामी चबूतरे के बाहर रखे गेंहू की नियमित उठान न होने से सोमवार को हुई बारिश में सेैकड़ों क्विंटल गेंहू भीग गया है।
नवीन गल्ला मंडी में किसानों से एमएसपी दर पर गेंहू खरीदने के लिए 19 केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर किसान लगातार गेंहू बेचने के लिए ला रहे हैं। अब तक इन क्रय केंद्रों पर 25 हजार क्विंटल से अधिक गेंहू की खरीद हो चुकी है। लेकिन ठेकेदार द्वारा इस गेंहू के उठान की व्यवस्था सही नहीं हैं। ठेकेदार द्वारा नियमित गेंहू की उठान न कराने से नीलामी चबूतरे पर टिन शैड के नीचे गेंहू की बोरियां भर चुकी हैं। नीलामी चबूतरे पर जगह न बची होने से केंद्र प्रभारियों ने गेंहू को नीलामी चबूतरे के नीचे रखवाना शुरू कर दिया है। सैंकड़ों क्विंटल गेंहू खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है। हालांकि कुछ केंद्रों पर बाहर रखे गेंहू को तिरपाल से ढक दिया गया है।
फिर भी कुछ केंद्रों के बाहर खुले में गेंहू की बोरियां रखी हुई हैं। सोमवार की शाम अचानक बेमौसम बारिश ने खुले में रखे गेंहू को भिगो दिया है। इसके अलावा कुछ किसान भी अपना गेंहू बेचने के लिए लाए थे जो भीग गया है। हालंाकि बारिश अधिक न होने से उतना अधिक नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी यदि अधिक बारिश होती है तो पूरा गेंहू खराब होने की आशंका है।
मंडी सचिव ने दिए ये निर्देश
इस बाबत मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार को गेंहू के नियमित उठान के आदेश दिए हैं। साथ ही केंद्र प्रभारियों को भी खुले में रखे गेंहू को तिरपाल आदि से ढांककर रखने के निर्देश दिए गए हैं।