Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र के इस जगह खुला गेंहू क्रय केंद्र,, एसडीएम ने किया शुभारंभ, दिए ये निर्देश

Wheat purchasing center opened at this place in Jalaun area, SDM inaugurated it, gave these instructions

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के कुठौंद में सोमवार को सहकारी संघ का गेंहू क्रय केंद्र खोला गया है। जिसके पहले दिन चार किसानों से 378 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई।
कुठौंद में सहकारी संघ के गेंहू क्रय केंद्र का शुभारंभ एसडीएम अतुल कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। किसानों के बैठने के लिए छाया का पर्याप्त इंतजाम होने के अलावा उनके लिए शीतल जल बराबर उपलब्ध रहे। गेंहू खरीद के लिए किसानों को परेशान न किया जाए। टोकन के अनुसार पंजीकरण व सत्यापन के उपरांत उनका गेंहू खरीद लिया जाए। यदि किसानों को कोई परेशानी होती है तो केंद्र प्रभारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पहले दिन केंद्र पर चार किसानों का पंजीयन किया गया। सत्यापन के उपरांत किसानों से 378 क्विंटल गेंहू खरीदा गया।

Leave a Comment