
Delhi news today। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते कल जारी की गई लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में पार्टी की वरिष्ठ नेता रही दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को लोकसभा टिकट मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है । उन्होंने कहा कि यह परिवारवाद का जीता जागता उदाहरण है अगर यही काम दूसरी पार्टियां करती है तो बीजेपी बहुत बड़े-बड़े आरोप लगाती है मगर लोकसभा चुनाव में वह स्वयं यह काम कर रही है ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार की शाम को लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट में पार्टी की वरिष्ठ नेता दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाने को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर हमला किया है । एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद के ऊपर बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन आज सुषमा स्वराज की बेटी को अगर टिकट दिया जा रहा है तो यह परिवारवाद का जीता जागता उदाहरण है । उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जी आज यहां नहीं है उनके लिए हमारे मन में भी सम्मान है लेकिन यही सम्मान जब दूसरी राजनीतिक पार्टी के लोग जो नहीं है उनके बच्चों को दिया जाता है तो वह भाजपा में नहीं दिखता है।
