जब चढ़ी अंगूरी,तब करने लगा लोगों से गालीगलौज,, पुलिस ने कार्यवाही कर नशा दिया उतार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जब चढ़ी अंगूरी तब करने लगा हंगामा और मुहल्ले वालों से गालीगलौज जब लोगों ने काफी समझाया फिर भी नहीं माना इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस को कॉल करके दी। यह सब हुआ जालौन नगर में जहाँ शराब के नशे में मोहल्ले के लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पहलवानबाड़ा निवासी महेश कुमार शराब के नशे में मोहल्ले के लोगों के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर रहा था। मोहल्ले के लोगों के समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment