Merrut news today। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शुक्रवार को एक रिक्शे पर बहुत ही शालीन तरीके से बैठी महिला को देखकर बस यही कहते नजर आए कि अधिकारी हों तो ऐसी। दरअसल रिक्शे पर बैठो महिला कोई आम नहीं बल्कि मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे थी जो आम सवारी बनकर तंग गलियों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकली थी। उन्होंने रिक्शे में सवार होकर जनता की समस्याओं को जाना तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, आईएएस सेल्वा कुमारी जे. इससे पहले भी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। मुजफ्फरनगर में डीएम रहते उन्होंने बैलगाड़ी चलाकर लोगों को चौंका दिया था। उनका बैलगाड़ी चलाते हुए फोटो उस समय खूब वायरल हुआ था
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने रिक्शे में सवार होकर शहर की तंग गलियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को बहुत करीब से देखा। खास बात यह है कि आईएएस सेल्वा कुमारी जे. ने रिक्शे से सफर करने में कोई गुरेज नहीं बल्कि खुशी का इजहार किया है। वहीं, लोगों ने उन्हें रिक्शे में देखा तो एक बार को यकीन नहीं हुआ। पर जब उन्होंने जनता से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो उन्होंने आईएएस ऑफिसर की खूब प्रशंसा की।
