Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक परिवार के लोग घर में सोते रहे और अज्ञात चोर घर में घुसकर घर में रखे लगभग ढाई लाख के सोने चांदी के आभूषण व नकदी कर ले गए। पीड़ित गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी छोटेलाल कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि रात में उनका परिवार घर में सो रहा था। रात में किसी समय अज्ञात चोर शौचालय के रास्ते छत पर पहुंच गए और छत से होकर घर में घुस गए। चोरों ने अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र शुभम की शादी थी। घर में उसकी पत्नी के जेवरात मंगलसूत्र, अंगूठी, चूड़ियां, मनचली, पायल आदि रखे थे। इसके साथ ही गांव के लल्लूराम की बहू के भी जेवरात व कुछ नकदी रखी थी। चोर उनके व उनके मित्र के सोने चांदी के आभूषण व नकदी कर ले गए हैं। सुबह जब उनकी आंख खुली तब चोरी का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717