
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते दंपत्ति ने महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी सबीना पत्नी भूरे खां ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही अभिलाख व उनकी पत्नी परवीन उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन उसके साथ झगड़ा करते रहते हैं। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी। तभी उक्त अभिलाख आए और गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने पत्नी को लाठी, डंडे लेकर बुला लिया। दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें भी आई हैं। उसे पिटता देख जब आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो वह उतावलेपन में आकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जालौन में 12 अगस्त को होगा कांवड़ यात्रा का आयोजन
जालौन। आगामी 12 अगस्त को सावन के चौथे सोमवार को नगर में दूसरी बार ठड़ेश्वरी कांवड़ यात्रा का आयोजन होगा। जिसमें महाकाल के भक्त सुबह आठ बजे उरई रोड पेट्रोल टैंक स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर से जल लेंगे। जल लेकर नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा। जो नगर के विभिन्न मंदिरों और मार्गों से होकर मोहल्ला चुर्खीबाल में श्रीमहाकालेश्वर महादेव ककइयाजी के मंदिर पर पहुंचेंगे। मंदिर पर पहुंचकर भक्तों द्वारा भगवान शंकर का अभिषेक किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक उमेश गुप्ता ने दी है।
