Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन जनपद के कोच क्षेत्र में गिरा पक्का मकान,, महिला व बच्चे की मौत,,पति व दो अन्य घायल,,

Jalaun news today । जालौन जनपद कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम मेहलुआ में आज उस समय हड़कंप मच गया जब लगातार हो रही बारिश के कारण एक पक्का मकान भरभराकर ढह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मकान ढहने से एक महिला समेत दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी जबकि 3 लोगो को घटना स्थल से गंभीरावस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल से झाँसी राजकीय मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।

मेहलुआ गांव में हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के तहसील कोंच के ग्राम मेहलुआ में रहने वाले अखिलेश यहाँ पर पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। आज सुबह अबधेश का पक्का मकान बरसात के कारण ढह गया बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय सभी लोग घर पर मौजूद थे उसी दौरान मकान ढह गया जिसकी चपेट में सभी आ गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमो ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला । बताया जा रहा है कि इसमें अखिलेश की पत्नी मोहनी 35 वर्ष एवं बेटे देव 6 वर्ष मृत्यु हो गयी तो वही अखलेश पुत्र अबधेश 35 एवं अदिति पुत्री अखलेश उम्र 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । खबर सुनते हि तहसील प्रशासन एवं थानाध्यक्ष द्वारा घटना पर पहुंच कर घायलों को स्थानीय अस्पताल से तुरंत झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।

बारिस में ही मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारी

कोंच क्षेत्र में हुई इस दुःखद घटना की सूचना के बाद जिले के डीएम राजेश कुमार पांडे एसपी डॉ दुर्गेश कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी बारिस में ही छाता लगाकर घटना स्थल का मुयायना किया जिससे साफ हुआ कि ग्रामीण का घरेलु पक्का मकान ढह गया उक्त घटना से सभी प्रशासनिक अधिकारीगण नम आँखों से दुःखी दिखे उक्त घायलों का इलाज चल रहा मृतको को राजकीय मेडिकल उरई में पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही हैं। वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की कवायद भी प्रशासन ने शुरू कर दी है।

Leave a Comment