Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएम आवास के पास महिला ने किया पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास,, हालत गम्भीर,, पुलिस ने बताई यह बजह

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली । अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके ऊपर कंबल डालकर आग बुझाई और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

उन्नाव जिले की है महिला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्ता खेड़ा गांव की रहने वाली अंजलि जाटव आज सुबह लखनऊ के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बी डी चौराहे के पास में पहुंची । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला मुख्यमंत्री के जनता दरवार में आई थी और बाहर निकल कर उसने बच्चे को किनारे बिठाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

किनारे बैठा बच्चा

सरेराह जल रही महिला की घटना को देखकर राहगीर भी दंग रह गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कंबल डालकर महिला की आग बुझाई और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डीसीपी ने दी जानकारी

घटना की जानकारी देती डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी

गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में विक्रमादित्य मार्ग पर एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30 वर्षीय है थाना पुरवा जनपद उन्नाव की रहने वाली है। इनके द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया तत्काल इन्हे सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। प्रथम दृष्टिया पारिवारिक विवाद का होना सामने आ रहा है । पूरे मामले पर विधि कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment