Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर के काम करते समय महिला को अचानक से करंट लग गया। परिजन आनन फानन में महिला को सीएचसी लेकर आए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले से महिला की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग निवासी रामकली (60) पत्नी भीकम सिंह शनिवार की दोपहर घर के काम कर रही थीं। काम करते समय अचानक से उन्होंने बिजली के तार को छू लिया। तार में आ रहे करंट के चलते वह वहीं गिर गई। घर वालों ने जब उन्हें गिरा देखा तो तत्काल बिजली की सप्लाई बंद की और उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।