CM आवास के पास आत्मदाह के प्रयास का मामला: उकसाने में आकर महिला ने लगाई थी आग, पुलिस ने जारी किया ऑडियो

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएम आवास के पास खुद को आग के हवाले करने वाली महिला के मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा मीडिया के प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला को उसके वकील ने वरगलाकर न केवल सीएम आवास के पास आत्मदाह करने की बात कही थी बल्कि उसे एक इंस्पेक्टर को हरिजन केस में फंसा कर मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया गया था। इस बात का ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वकील महिला को पूरी बात समझ रहा है । पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हुई थी घटना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली । अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके ऊपर कंबल डालकर आग बुझाई और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि सिविल अस्पताल से महिला को गम्भीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।

उन्नाव जिले की है महिला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्ता खेड़ा गांव की रहने वाली अंजलि जाटव आज सुबह लखनऊ के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बी डी चौराहे के पास में पहुंची । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला मुख्यमंत्री के जनता दरवार में आई थी और बाहर निकल कर उसने बच्चे को किनारे बिठाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। सरेराह जल रही महिला की घटना को देखकर राहगीर भी दंग रह गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कंबल डालकर महिला की आग बुझाई और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डीसीपी ने दी जानकारी

गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में विक्रमादित्य मार्ग पर एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30 वर्षीय है थाना पुरवा जनपद उन्नाव की रहने वाली महिला ने मंगलवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। इस के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो महिला के पास से मिले मोबाइल में कई रिकार्डिंग मिली है इन्ही में से एक रिकार्डिंग के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि महिला को ऐसा करने के लिए उनके वकील सुनील कुमार ने उकसाया था इसी के चलते महिला ने खुद को आग लगाई थी। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इस आरोप में महिला के वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मीडिया में वह रिकार्डिंग भी जारी की है जो महिला के मोबाइल से मिली है।

देखिये पूरी खबर : up news sirf sach

CM आवास के पास आत्मदाह के प्रयास का मामला: उकसाने में आकर महिला ने लगाई थी आग, पुलिस ने जारी किया ऑडियो,,सुनिए वो ऑडियो जो पुलिस ने जारी किया,,

Like & subscribe & share & comment

Leave a Comment