Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में चार दिन पूर्व डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली पत्नी के वापस घर न लौटने की सूचना पति ने कोतवाली में दी है। पति ने पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांडरी निवासी सोबरन ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी सावित्री की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। उसने बताया कि उसे इलाज कराने के लिए जाना है। जिस पर उन्होंने बीती 12 मई को पत्नी को दो हजार रुपये देकर उसे डॉक्टर के पास भेज दिया। 12 मई की सुबह 10 बजे वह घर से डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर निकल गई। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। लेकिन नाते रिश्तेदारी और अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी पत्नी का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।