रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पटाखे की चिंगारी से महिला की साड़ी जलने पर मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी खास निवासी नितिन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर बच्चों के साथ पटाखे चला रहा था। पटाखे चलाते समय उससे निकली चिंगारी एक महिला की साड़ी में चली गई।जिससे उसकी साड़ी का कुछ हिस्सा जल गया। साड़ी जलने पर उसने माफी मांगी और आइंदा से ऐसा न होने की बात कही इसके बाद भी रामजी, श्यामजी, जितेंद्र व चंद्रशेखर ने गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कल जालौन नगर में होगी सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की जनसभा
जालौन। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में दिनांक 19 अक्टूबर दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से शोषित, वंचित समाज जोड़ो अभियान के अंतर्गत जनसभा का आयोजन श्रीबाराहीं देवी मेला मैदान में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जनसभा को पार्टी के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि महामंत्री व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. अरविंद राजभर संबोधित करेंगे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष सुनील परिहार ने दी है।