World Yoga Day । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में एक बार अभ्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले यह कार्यक्रम डल झील के किनारे किनारे होना था मगर वारिश के होने के कारण इस कार्यक्रम को हॉल में किया गया।
सम्बोधन में कही यह बात
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुझे योग और साधना के लिए कश्मीर जाने का सौभाग्य मिला । योग से हमें जो शक्ति मिलती है श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं मैं देश के सभी लोगों को दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं । पीएम मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल योगा डे 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है 2014 में यूनाइटेड नेशंस में इंटरनेशनल योगा डे का प्रस्ताव उठा था । भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2015 में दिल्ली कर्तव्य पथ पर 35000 लोगों ने एक साथ योग किया यह भी विश्व रिकॉर्ड है । उन्होंने कहा कि पिछले साल मुझे अमेरिका में योग दिवस के आयोजन का नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला इसमें 130 देशों से ज्यादा के लोगों ने भाग लिया था। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है योग के प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है योग की उपयोगिता के संबंध में भी जन सामान्य जागरूक हो रहा है।