प्रचंड बहुमत से जीत की सिंधी, पंजाबी सिख समुदाय ने की पूजा
( राकेश यादव)
Lucknow news today । मतदान की पूर्व संध्या पर रविवार को सिंधी ,पंजाबी, सिख समुदाय ने राजनाथ सिंह की प्रचंड जीत वा उनके अच्छे स्वास्थ के लिए हजरत गंज छेत्र में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। तीनो समाज के प्रमुख पदाधिकारियों में अशोक मोतियानी श्याम कृषनानी, अनिल बजाज गुरमीत सिंह ने संयुक्त रूप से अपील को है की कल 20 मई दिन सोमवार को जमकर मतदान करें। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, भारती पंजाबी समाज के अध्यक्ष अनिल बजाज, यहियागंज गुरूद्वारे से सरदार गुरमीत सिंह, किशन चंद बंबानी, पुनीतलाल चंदानी, लखन आहूजा, दीपक लालवानी, प्रीतम वालेजा अशोक चांदवानी सुशोल गुरनानी, अमरजोत सिंह,संजय जसवानी विनय मलानी सरदार देवेन्द्र सिंह सरदार सन्नी आनंद, सरबजीत बग्गा सहित सभी ने संयुक्त रूप से पुरे सिन्धी समुदाय से अपील की है कि कल होने वाले चुनाव में जमकर मतदान करें। जिससे अच्छी सरकार चुनी जाय जो देश के लिए कार्य करे।

संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने कहा की सिंधी समाज अपने समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान करेगा। इसी क्रम में भारतीय पंजाबी समाज के अनिल बजाज अमरजोत सिंह ने भी अपने समाज से अपील की है।की मतदान केन्द्र जाए और मतदान जरूर करें और यह जरूर देखे की राष्ट्रीय निर्माण में कौन सी पार्टी अपनी अच्छी भूमिका निभा सकती है।
