Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ की सड़कों पर उतरे यमराज,, यह है वजह

Yamraj took to the streets of Lucknow, this is the reason
Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Lucknow news today ।यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के लिए गुरुवार को स्वयं यमराज को ही राजधानी लखनऊ की सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक करना पड़ा। जी हां राजधानी लखनऊ की यातायात पुलिस ने गुरुवार को 1090 चौराहे के पास यातायात जागरूक अभियान चलाया इसमें यमराज का भेष धारण किए एक कलाकार ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों को रोककर उन्हें काफी फटकार लगाई और जो बिना हेलमेट चल रहे थे उनको हेलमेट देकर आगे से यातायात नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग और यातायात विभाग लगातार अभियान चलाता रहता है । इसका उद्देश्य यह है कि यदि लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे तो दुर्घटनाएं भी कम होंगी और लोग जख्मी भी कम होंगे मगर ताज्जुब वाली बात तो यह है कि आए दिन चलने वाले ऐसे अभियानों के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। कहीं कोई अपने बाल बिखरने की वजह से हेलमेट नहीं लगाता है तो कोई स्टाइल में गाड़ी चलाने के चक्कर में सीट बेल्ट नहीं बांधता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे आंकड़े भी जारी हुए हैं कि जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना है या सीट बेल्ट नहीं लगाई है वहां ज्यादा ही हादसे होते हैं। इन्हीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग और यातायात विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलता रहता है।

लखनऊ की सड़कों पर उतरे यमराज,, यह है बजह

Like & subscribe & comment

1090 चौराहे पर चला अभियान

गुरुवार को लखनऊ कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने 1090 चौराहे पर यातायात नियमों का पालन करने के उद्देश्य से अभियान चलाया । आज चलाए गए इस अभियान में जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए मिले पहले तो उनको रोक कर जमकर फटकार लगाई गई और बाद में उन्हें हेलमेट देकर आगे से बिना हेलमेट न चलने की हिदायत भी दी गई है।

डीसीपी ट्रैफिक ने दी विस्तार से जानकारी

लखनऊ कमिश्नरेट की यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के संबंध में डीसीपी यातायात सलमान ताज ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए हेलमेट के लिए जागरूकता करने का आज प्रयास किया गया और 50 लोगों को रोककर जिसके पास हेलमेट नहीं था उन्हें हिदायत दी गई और कि हेलमेट पहनना उनके लिए कितना जरूरी है और उन्हें हेलमेट प्रदान किया गया और उन्हें बच्चों के द्वारा एक नाटक के जरिए बताया गया कि कितना महत्वपूर्ण है हेलमेट उनके लिए और उनके परिवार के लिए कितना जरूरी है यह संदेश देने का प्रयास किया गया।

Leave a Comment