Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर में योग दिवस पर हुआ योग शिविर का आयोजन,,,

Jalaun news today । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित सामूहिक योग शिविर के अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया। वहीं, भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर में भाग लेने वाले लोगों को फल वितरित किए गए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योग प्रशिक्षक रमन सिंह, सहायक विवेक सिंह एवं महिला योग प्रशिक्षक संध्या पटले ने योगाभ्यास कराया।

तहसीलदार एसके मिश्रा व भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस दौरान योग गुरू रमन कुमार ने कहा कि भारतीय संकृति में ऐसे कई महत्वपूर्ण और अनमोल योग छिपे हुए है। जिनके प्रयोग से इंसान अपने मानसिक व शारीरिक विकारों पूर्ण रूप से दूर कर सकता है। योग न सिर्फ हमें स्वस्थ, सुंदर और आकर्षक शरीर प्रदान करता है, बल्कि हमे तमाम तरह के रोगो से भी दूर करता है।

सरस्वती शिशु मंदिर में संघ द्वारा योग दिवस मनाया गया। जिसमें योग गुरू वाचस्पति मिश्रा द्वारा योगाभ्यास कराया गया। वहीं, कोतवाली परिसर में सीओ रामसिंह के नेतृत्व में कोतवाल वीरेंद्र पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह समेत पुलिस स्टॉफ ने योगाभ्यास किया। वहीं, एमएल कांवेंट स्कूल में आराध्या, अंश, अनन्या, सुनील, प्रदीप, वीरेंद्र, रामप्रताप राहुल, अवधेश आदि ने योगासन कराने के साथ ही उनके लाभ भी समझाए। तहसील परिसर में योगाभ्यास के बाद भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के अध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा फल वितरित किए गए। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार, मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, राजीव माहेश्वरी, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, पवन अग्रवाल, प्रेमकुमार गुप्ता, अश्विनी द्विवेदी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम, डॉ. अनीस आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment