Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में गांव के ही युवक द्वारा पत्नी के साथ छेड़खानी करने एवं विरोध करने पर गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता के पति ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी इरफान ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही नौशाद उनकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह घर से बाहर गया था। पत्नी घर पर अकेली थी। तभी नौशाद वहां आ गया और पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगा। पत्नी ने जब विरोध किया तो गाली, गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। जब पत्नी बचने के लिए चिल्लाई तो आसपास के लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। जब वह काम से वापस आया तो पत्नी ने उन्हें पूरी बात बताई। पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की है।
युवक ने लगाया पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप,,शिकायत पर की गालीगलौज,, जांच में जुटी पुलिस
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews