Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व मुंबई से आते समय खंडवा में युवक का मोबाइल गिर गया था। जिसके संदर्भ में युवक ने कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर युवक के सुपुर्द किया है।
इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद ने बताया कि दीपक कुमार पुत्र अमर सिंह अहिरवार निवासी ग्राम खनुआं लगएक माह पूर्व मुंबई का वापस अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में खंडवा के पास उनका मोबाइल गिर गया था। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली में दी थी। पुलिस युवक के मोबाइल की तलाश कर रही थी। इस मोबाइल को कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान द्वारा बरामद किया गया। जिसे युवक को कोतवाली बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया गया है।