रंगबाजी में युवक के साथ मारपीट,,पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत,,रिपोर्ट दर्ज

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंगबाजी दिखाते हुए दो लोगों ने मिलकर युवक के साथ गाली गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी सूरज विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के चलते चौराहे पर गया था। वहीं शिवकुमार निवासी मदारीपुर व उसके साथी धीरज निवासी उदोतपुरा मिल गए। जहां उन्होंने जबरन उसे रास्ते में रोककर रंगबाजी दिखाते हुए गाली, गलौज शुरू कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब आसपास के लोग उसे बचाने के लिए आये तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment