सड़क हादसे में हुई युवक की मौत,मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सड़क हादसे में मृत युवक के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथ निवासी सुमित कुमार 28 अक्टूबर को अपनी बहिन की ससुराल गया था। वहां से रात करीब 10 बजे घर लौटते समय रनवां गांव के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में जहां सुमित की मौत हो गई थी वहीं, उसका साथी अनिरूद्ध भी घायल हो गया था। पति के अंतिम संस्कार के कुछ समय बाद ही पति वियोग में सुमित की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई दीपक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर व उसके चालक के खिलफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment