(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । गहोई वैश्य समाज के कार्यक्रम में नवयुवक मंडल का गठन किया गया। जिसमें युवाओं को समाज के उत्थान के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं। नवयुवक मंडल में प्रदीप मोर को अध्यक्ष चुना गया।
गहोई वैश्य समाज का कार्यक्रम गहोई धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें गहोई वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। अजय कुमार ने कहा कि ़समाज में युवाओं को बढ़ावा देने की जरूरत है। जिस समाज का युवा जागरूक है वसह समाज आगे बढ़ता है। इसलिए गहोई वैश्य समाज के युवाओं को भी आगे आना चाहिए। समाज के लोगों को हर क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहिए। व्यापार के साथ ही राजनीति, शिक्षा और डॉक्टर आदि के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाया जाए। जब समाज के युवा सभी क्षेत्र में आगे होंगे तो इसका लाभ भी मिलेगा। कहा कि इसके लिए नवयुवक मंडल का गठन किया जा रहा है। जिसमें शामिल पदाधिकारी समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें और युवाओं को संगठन से जोड़ें। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रदीप मोर को नवयुवक मंडल का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सुमित कास्तवार को मंत्री व राजकुमार तरसालिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवमनोनीत अध्यक्ष ने कहा कि वह समाज हित में कार्य करेंगे और युवाओं को प्रेरित करेंगे। इस मौके पर अजय कुमार कारेखिमऊ, प्रवीण गुप्ता, राजकुमार हरदौलिया, उत्कर्ष सेठ, नितिन गुप्ता, बालकृष्ण सेठ, सुरेशचंद्र गुप्ता, अशोक कुमार, संतोष गुप्ता, राजेश गुपत, आदर्श चुपरा, हरगोविंद, संतोष गुप्ता, सतीशचंद्र सुहाने, निशांत गुप्ता, ंसंजय छिरौल्या, नरेशचंद्र बिलइया, सक्षम गुप्ता, हर्षित गहोई, अंशुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।