यूपी पुलिस विभाग के लिए आज आयी ये बहुत दुःखद खबर, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन,,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के लिए आज एक बहुत ही ज्यादा दुखद खबर प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज यूपी कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया । उनके निधन की सूचना जैसे ही पुलिस विभाग को मिली तो पूरे विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक रतन वर्तमान में केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे थे जहाँ उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। आज उनके निधन से पूरे विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।


डीजीपी ऑफिस के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक रत्न मूलतः मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले थे। उनका जन्म 1973 में हुआ था और उनका आईपीएस में चयन 1997 में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्व दीपक रतन की पत्नि कामिनी रतन चौहान भी आईएएस अधिकारी हैं और वह भी केंद्र सरकार में वर्तमान में कार्यरत हैं। उनके निधन की खबर से पूरे विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Comment