महिला ने लगाया ससुर पर यह आरोप,,लगाई मदद की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुर पर आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके पति बाहर रहकर काम धंधा करते हैं। रुपये भेजने पर ससुर घर खर्च के लिए रुपये नहीं देते हैं। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी वंदना ने पुलिस को बताया कि उनके पति दीपक घर चलाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में रहकर काम धंधा करते हैं। ससुराल में वह अपने ससुर व दो बच्चों के साथ रहती है। पति घर खर्च के लिए ससुर के खाते में रुपये भेजते हैं लेकिन ससुर उसे और बच्चों के खर्च और पढ़ाई लिखाई के लिए रुपये नहीं देते हैं। जब वह घर चलाने के लिए रुपये देने के लिए कहती है तो वह मायके चले जाने के लिए कहने लगते हैं। इतना ही नहीं जब उसने पति से बात कराने के लिए कहा तो उनसे बात भी नहीं कराते हैं। ऐसी हालत में वह व बच्चे परेशान हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment