(रिपोर्ट – विजय सैनी)
Muzaffarnagar news today । यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में महावीर चौक आर्य समाज रोड स्थित जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यालय पर पत्रकारों ने 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया वही जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने ध्वजा रोहन किया और सभी पत्रकार जिला प्रभारी और संपादकों ने राष्ट्रगान का गुणगान किया।
वही जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था इसलिए हर साल 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विजय सैनी, सोनू कुमार वर्मा, विजय गोस्वामी, राजीव गोयल, रचित गोयल, साक्षी शर्मा, शरद शर्मा, धर्मेंद्र, भरतवीर, असलम, नीरज व अमन बंसल आदि मौजूद रहे।
Contact for Advertisement : 9415795867