उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के डीएम इन्द्रविक्रम सिंह ने अपनी सादगी का वो परिचय दिया कि जिले के लोग उनकी सादगी के मुरीद हो गए। दरअसल जिलाधिकारी श्री सिंह जिले के एक गांव में निरीक्षण करने गए थे जहाँ पर उन्होंने धान की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने जो काम किया कि गांववासी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीएम श्री सिंह निरीक्षण के बाद एक ग्रामीण के घर पहुंचे और उसके घर पर परिवार वाले की तरह बैठकर बड़ी ही सादगी के साथ खाना खाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ जनपद के डीएम इन्द्रविक्रम सिंह शुक्रवार को कोल तहसील के गांव हसनपुर में निरीक्षण करने गए थे। इस अवसर पर उन्होंने धान की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया । और यहाँ से जायजा लेने के बाद डीएम श्री सिंह एक ग्रामीण कमल सिंह के घर पहुंचे और वहाँ पर उन्होंने बड़ी ही सादगी का परिचय देते हुए कमल सिंह के घर पर आराम से बैठकर भोजन किया।

यहाँ यह बात बहुत ही खास है कि खाना खाते समय वह परिवार वालों से बड़े ही अपनेपन से बात करते रहे और उन्होंने खाने की भी काफी तारीफ की। जिले के डीएम द्वारा आम ग्रामीण के घर पर भोजन करने की बात से जिले के लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देखिये पूरा vdo हमारी चैनल : up news sirf sach



