जालौन में एसडीएम व ARTO ने चलाया चेकिंग अभियान,, कागजात पूरे न होने पर की ये कार्यवाही

SDM and ARTO started checking campaign in Jalaun, took this action if documents were not complete

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में एसडीएम व एआरटीओ द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में कागजात पूरे न मिलने पर एक जेसीबी, एक किअप समेत दो ट्रकों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया।


एआरटीओ विनय पांडये व एसडीएम अतुल कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान एआरटीओ ने कोंच चौराहे के पास से एक जेसीबी मशीन व प्याज से लदी हुई एक पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। जब एआरटीओ ने आवश्यक प्रपत्र मांगे तो वह नहीं दिखा सके। जिसके बाद एआरटीओ ने दोनों वाहनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर जुर्माने की कार्रवाई की है। उधर, एसडीएम ने सहाव मोड़ के पास से दो मौरम लदे ट्रकों को पकड़ा है। जब एसडीएम ने जरूरी प्रपत्र मांगे तो ट्रक चालक नहीं दिखा सके। जिसके बाद दोनों ट्रकों को कोतवाली में खड़ा कराया है। साथ ही खनिज विभाग को जानकारी दी जा रही है।

Leave a Comment

WhatsApp us
02:31