Tamilnadu news today। एक बड़ी खबर तमिलनाडु से मीडिया के प्रकाश में आई है। तमिलनाडु के तम्बरम रेलवे स्टेशन पर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान भाजपा सांसद के भाई के पास से चार करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना शुरु कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है। इसी बीच तमिलनाडु से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। आजतक रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के तमवारम रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की टीम ने भाजपा सांसद के भाई के पास से छह बैगों में भरी 4 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की है। अधिकारियों के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता सतीश ने माना कि तिरेन्द बेल्ली से बीजेपी उम्मीदवार के कहने पर यह पैसे लाये गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से 6 बाग में रखें चार करोड रुपए भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
भाजपा सांसद के भाई के पास से मिले 4 करोड़ रुपये,तमिलनाडु के तमवारम रेलवे स्टेशन से हुई बरामदगी, तीन हिरासत में
Rs 4 crore found from BJP MP's brother, recovered from Tamvaram railway station in Tamil Nadu, three detained
uttampukarnews
मन्दिर आने वाले भक्तों को लेकर समाजसेवियों ने की ये मांग,,
uttampukarnews
बिजली बकायेदारों को दी गई ओटीएस योजना की जानकारी,,
uttampukarnews
कोतवाल जालौन ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक,, कही यह बात,,
uttampukarnews