दर्दनाक : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर एक की मौत,,एक घायल

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शुक्रवार को त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पोते के साथ बाइक से जा रहे वृद्ध की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि पोता गंभीर रूप से घायल है। जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा निवासी अशोक कुमार शुक्ला (60) की ससुराल छौंक में त्रयोदशी कार्यक्रम था। त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह सुबह बंगरा से छौंक बाइक से जा रहे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने अपने पांच वर्षीय पोते पार्थ पुत्र गुल्लू शुक्ला को भी ले लिया। जब वह छिरिया सलेमपुर गांव निकलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कट पर गोल चक्कर पर पहुंचे। तभी एक ट्रक एक्सप्रेस वे से उतरकर बंगरा की ओर मुड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अशोक शुक्ला व नाती पार्थ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पास में ही स्थित छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, हादसे के बाद जुटी भीड़ में मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। उधर, एंबुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाते समय अशोक शुक्ला की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि पार्थ की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment