Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सपा अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने की उप चुनाव को लेकर बैठक,,लिया यह संकल्प

(रिपोर्ट – रामबाबू)

Lucknow news today । समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती के नेतृत्व में आज लखनऊ अम्बेडकर वाहिनी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक की गई ! जिसमें आगामी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर निर्णय लिया गया कि उप चुनावो में सपा उम्मीदवार को बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर तन-मन-धन से विजयी बनाने का काम करेंगे।
श्री भारती ने कहा कि लोकसभा चुनावो में जिस तरह से पूरे देश में पीडीए (PDA) के लोगों ने संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर भाजपा को सबक सिखाया और सपा गठबंधन को यूपी मे लोक सभा की 43सीटे देकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया |

बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपचुनाव को लेकर पोलिंग स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वाहिनी के कार्यकर्ता पीडीए महापंचायत के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे और अम्बेडकर विचारधारा व समाजवादी विचारधारा के लोगों को एकजुट करेंगे।
श्री भारती ने कहा कि आने वाला समय अम्बेडकरवादियों और समाजवादियों का होगा। जिसे लेकर दलित समाज बड़े उत्साहपूर्वक अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा से जुड़ रहा है।

श्री भारती ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनावो को लेकर अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा अम्बेडकर वाहिनी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है।श्री भारती ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की जो संविधान बदलने की मंशा है उसे बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ता कभी पूरा नही होने देंगे।
समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया ! और कहा कि यह उत्साह 2027 विधानसभा चुनाव तक बना रहे ! उन्होंने बताया कि कुछ महीने में विधानसभा का उपचुनाव होना है ! सभी साथी पोलिंग बूथ स्तर पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम करना शुरु कर दें ! दलित समाज ने संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन का ज़बरदस्त साथ दिया ! इसके लिए समाजवादी पार्टी तथा अम्बेडकर वाहिनी हृदय से आभार व्यक्त करता है !

बैठक में प्रमुख रूप से देवकली प्रसाद रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सत्य प्रकाश सोनकर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, तरुण रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूजा गौतम राष्ट्रीय महासचिव, सुधीर गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश भारती राष्ट्रीय महासचिव, विनायक सोनकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राम मूर्ति चौरसिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार पानू राष्ट्रीय महासचिव, किरन वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, शिवाजी दोहरे राष्ट्रीय महासचिव, सिया राम जैसल, सुरेंद्र सिंह गौतम, अजय गौतम, उमाशंकर बेरिया, बहरैची प्रसाद, डा. अयोध्या प्रसाद, मान सिंह पटेल, शमशाद सैफी, राजेश कनौजिया, कैलाश चन्द्र त्यागी, उत्कर्ष पटेल, संतोष रावत, इन्दु कुमारी, सुमन भार्गव, शशिकांत भारती, जितेंद्र कुमार भारती, राकेश रंजन , फ़ौजी महेश गौतम, राजेश सरोज, राम बली चौरसिया, बाबू लाल आदि उपस्थित रहे !

Leave a Comment