इस मुहल्ले के लोगों ने की एसडीएम से नाले पर पत्थर रखने की शिकायत,, की यह मांग

Jalaun news today ।जालौन नगर में नाले के ऊपर पत्थर रखने से नालीे की सफाई नहीं हो पा रह है। जिससे मुहल्ले में जलभराव की समस्या है। पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण को हटवाने और नाले की सिल्ट की सफाई कराने की मांग की है।
मोहल्ला तोपखाना निवासी जयकुमार राठौर, उमेशचंद्र, रविप्रकाश, बृजकिशोर, योगेश राठौर, ज्ञान सिंह, विजय सिंह, अमर सिंह आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में कन्या पाठशाला से गंगाराम की चक्की तक नाले के सामने रहने वाले लोगों ने नाले के ऊपर पत्थर रखकर उसे ढंक दिया है। जिससे उसकी ढंग से सफाई नहीं हो पाती है। थोड़ी बारिश में ही नाला उफना जाता है और घरों में पानी भरने लगता है। उन्होंने नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटवाकर नाले की सफाई कराने की मांग की है।

Leave a Comment