Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में इस विद्यालय की छात्रा को मिला सम्मान पत्र,जिले का किया नाम रौशन

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा श्रीआदर्श संस्कृत विद्यालय, उरई में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अनुप्रिया पटले ने संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में पहला स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। छात्रा को प्रमाणपत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
श्रीआदर्श संस्कृत विद्यालय, उरई में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद जालौन के विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राओं के साथ ही नगर में संचालित आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी भाग लिया था। विभिन्न विषयों में आयोजित प्रतियोगिता में आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा अनुप्रिया लिटौरिया ने संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में पहला स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया। अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर उसे प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उसे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया। वहीं, कक्षा 11 की छात्रा प्रज्ञा प्रजापति ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और महिमा श्रीवास्तव ने संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्राओं के मंडलीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने पर ििवद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा समेत अन्य शिक्षिकाओं ने उनकी सराहना करते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि अपनी देव भाषा संस्कृत का प्रचार-प्रसार इन्ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जाना चाहिए। जिससे भारतीय संस्कृति और शिक्षा का प्रचार प्रसार हो। विद्यालय की प्रबंधिका संध्या हर्षे ने भी छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की।

Leave a Comment