जल निकासी न होने से सरकारी कार्यालयों में भरा है पानी,,भरे पानी से निकल रहे अधिकारी व कर्मचारी

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालयों में पानी की निकासी न होने के कारण कार्यालय जल मग्न हो गये। कार्यालय में पानी भरने के कारण अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जनता को परेशानी हो रही है।
बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों के साथ अब सरकारी कार्यालयों में भी जल भराव की समस्या पैदा हो गयी है। उरई औरइया राज्य मार्ग पर पानी की निकासी के लिये बनाये गये नाले के निर्माण के दौरान सरकारी कार्यालयों के पानी के नाले में आने का ख्याल नहीं रखा गया। सरकारी कार्यालयों की नालियों के सतह से ऊपर नाले होने के कारण नालों का पानी सरकारी कार्यालयों में भर रहा है। नाले का पानी सरकारी कार्यालयों में घुसने के कारण जल भराव की समस्या पैदा हो गयी। उरई जालौन मार्ग पर स्थित बिजलीघर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, बैंक प्रशिक्षण केंद्र, पशु चिकित्सालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, कृषि उत्पादन मंडी समिति आदि कार्यालयों में पानी भर गया है। कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनता को पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है। पानी में घुसकर जाने से दिक्कतें हो रही है।

Leave a Comment