रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । चाहे भगवान का सानिध्य प्राप्त करना हो या इस संसार में अपना नाम कमाना हो तो इन सबमें अपने कर्म को सबसे पहले रखें। यदि आप कर्म नहीं करते हैं तो बेड़ा पार होना संभव नहीं है। यह बात उरई मार्ग स्थिति श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पर आयोजित शिव पुराण के छठे दिन कथा व्यास पंडित शिवम नगाइच ने कही।
पंडित शिवम नगाइच ने बताया कि शिवजी कहते है कि अपना कर्म सबसे पहले रखिए, अपने मेहनत को यदि सफलता नहीं मिल रही है तो मेहनत बढ़ाओ, तभी आगे बढ़ पाओगे। शिव महापुराण की कथा ये नहीं कहती कि अपना काम धाम छोड़ दो। मंदिर जाएं पूजा अर्चना करें धर्म के हित में अपना समय दें। लेकिन अपना काम धंधा भी जारी रखें। भक्ति और कर्म से मिलकर आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। यदि कभी किसी ने आपको कुछ गलत कह दिया तो आप वही सोचकर अपना समय खराब न करें। शिवमहापुराण की कथा कहती है किसी के अप्रिय शब्दों से आप स्वयं का क्यों नुकसान करें। उसे छोड़कर आप जीवन में आगे बढ़ जाएं। दुनियां में लोग कई चीजें दान करते है। कोई कपड़ा कोई, खाना, अगर आप कुछ दान नहीं कर पा रहे है या किसी को कुछ दे नहीं पा रहे है तो शिव कथा कहती है कि एक मुस्कान तो आप अपने चेहरे पर ला ही सकते है। सामने वाले व्यक्ति को एक मुस्कान भेंट कर सकते हैं। दोनों हाथ उठा कर शंकर भगवन की भक्ति करो और दोनों हाथ उठा कर बोलो हर-हर महादेव। इस मौके पर मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज, जय पचौरी, लवकुश, देवेंद्र, संजीव, अनुराग, अंजनी, शिवम, सत्यम, विनय, अखिलेश, रुपेश, रत्नेश, रानी कुशवाहा, मालती, मनू बाथम, सरला बाथम, प्रीति वर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।