महिला ने अपने हाथों उजड़वा ली मांग,पुलिस ने किया अरेस्ट,बताई यह बजह

Etawah news today। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में एक कलियुगी पत्नी ने अपने ममेरे देवर के साथ मिलकर अपना ही सुहाग उजड़वा लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने लाश मिलने के बाद कड़ी से कड़ी मिलाई और पत्नी व दो अन्य आरोपियों को धर दबोचा। यह पूरा मामला है यूपी के इटावा जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र का। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयक्त गयी बाइक समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।

यह है मामला

इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र खेड़ापति मुहल्ले के रहने वाले तहसीलदार ने थाना बढ़पुरा में सूचना दी कि उनके 35 वर्ष के बेटे मनोज को राहुल और रोहित ने अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे की हत्या उनकी बहू ने करवाने के बाद उसके शव को यमुना नदी के पास मानिकपुर के पास फेंक दिया है। इस सूचना के बाद पुलिस ने जब तहकीकात की और कड़ी से कड़ी मिलाई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक मनोज की पत्नी अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने अपने हाथों उजड़वा लिया अपनी मांग का सिंदूर,,,पुलिस ने किया अरेस्ट,तब पूंछतांछ में बताई यह बजह,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe & share

देखिये पूरी खबर अपनी चैनल : up news sirf sach

Leave a Comment