रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मां प्रसादम सेवा न्यास के तत्वावधान में मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम के सौजन्य से शनिधाम गूढ़ा न्यामतपुर में महंत जमुनादास महाराज द्वारा 34 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया।
सर्दी के मौसम में लोगों को ठंड से बचाव के लिए धार्मिक संस्था सामने आई है। मां प्रसादम सेवा न्यास के तत्वावधान में मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम के सौजन्य से शनिधाम गूढ़ा न्यामतपुर में वनखंडी मंदिर कालपी के महंत जमुनादास महाराज द्वारा 34 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। मंहत जमुनादास महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। मां प्रसादम सेवा न्यास इसी कार्य को कर रहा है। जो कि समाज में एक अच्छा संदेश दे रहा है। इससे अन्य लोग भी गरीब व निर्बल वर्ग की सेवा के लिए तत्पर होंगे। समाज के अन्य लोगों को भी पुनीत के कार्य में आगे आना चाहिए। इस मौके पर बबलू गुर्जर, मोनू तिवारी, भूपेश बाथम, दीपू त्रिपाठी, रामेंद्र त्रिपाठी, दीपक पटैरिया, रितू चौहान, अनिल मिश्रा, चंद्रभान मिश्रा, सुनील गोस्वामी, उमेश दीक्षित, अशोक पांडे आदि मौजूद रहे। वहीं, कंबल पाकर अनीता, राधा, ममता, लालजी, रामलखन, राजकुमारी, श्रीराम, राजेंद्र, हरदास, श्रभ्कांति, कटोरी, रामदीन आदि के चेहरे खिले नजर आए।






