रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बेटे के यहां से घर जा रही महिला की रिश्तेदार दो युवकों ने पिटाई कर मंगलसूत्र व कान के कुंडल समेत 5000 रुपये छीन लिए। पीड़िता ने मामले की शिकायती सीओ से की है। सीओ ने कुठौंद पुलिस को मामले की जांच सौंपी है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नवासी निवासी रानी देवी ने सीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका बड़ा बेटा अनेक कुमार कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा बरैला में रहता है। पुत्रवधू को डिलीवरी हुई थी तो वह उसके पास गई थी। बीती तीन जनवरी को वह धरमपुरा से वापस अपने गांव नवासी लौट रही थी। गांव के कुछ दूर निकलने पर रास्ते में रिश्तेदार दो युवकों ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई कर उसका मंगलसूत्र, कान के कुडल और 5000 रुपये नकद छीन लिए। शिकायती करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की शिकायत पर सीओ ने मामले की जांच कुठौंद पुलिस को सौंपी है।
Mail us your news at uttampukarnews@gmail.com





