रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और विद्यालय के साथ ही घर पर भी बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। इससे निश्चित ही बच्चों की प्रगति होगी। यह बात सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में आयोजित खिचड़ी भोज में अध्यक्ष नितिन मित्तल ने कही।
सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में सोमवार को खिचड़ी भोज व अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नितिन मित्तल ने कहा कि बच्चों की प्रगति में विद्यालय के साथ ही अभिभावकों का भी समान योगदान होता है। अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें साथ ही यह भी ध्यान रखें कि उनका बच्चा विद्यालय से आने के बाद किन गतिविधियों में रहता है। बच्चे की समय सारिणी निर्धारित करें इससे उन्हें अनुशासित रहने की सीख मिलती है। जो समय सारिणी निर्धारित की जाए उसका पालन अवश्य ही कराएं। जब दोनों पक्ष समान रूप से योगदान देंगे तो निश्चित बच्चे प्रगति करेंगे। बच्चों को मुख्य अतिथि कोतवाल आनंद सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान आयोजित खिचड़ी भोज में अभिभावकों व बच्चों ने जमकर खिचड़ी का आनंद लिया। साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए चाय भी वितरित की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुकुट सिंह, प्रबंधक दीपक मित्तल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, विकास नफीस खान, इरफान, शैलेंद्र दोहरे, जयकरन, गुड्डन प्रजापति, नितिन श्रीवास्तव, राजकुमार बाबूजी, आशीष गुप्ता, दीपक गोस्वामी, आमरा नसीम, अनूप द्विवेदी, जितेंद्र प्रताप सिंह, मधुर तिवारी, मोनिका वर्मा, नैंसी गुप्ता, नेहा विश्वकर्मा, रिजवाना अंसारी आदि मौजूद रहे।





