Bijnaur news today । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बड़ा सा मगरमच्छ गांव की गलियों में टहलते हुए लोगों ने देखा। मगरमच्छ को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद वन विभाग मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
नांगल सोती गांव में निकला मगरमच्छ
मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर जनपद के सोती गांव के लोग आज सुबह अपने नित्यकर्म करने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी गांव वालों को एक बड़ा सा मगरमच्छ गांव में विचरण करते हुए दिखा। मगरमच्छ दिखने से गांव वालों में हड़कंप मच गया और लोगों ने अपने बच्चों को उधर जाने से रोकना शुरू करने के साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके मगरमच्छ को पकड़ा और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।