जालौन के इस गांव में हुआ अचानक बड़ा गड्ढा,, ग्रामीण के घर में बिजली गिरने से हुआ नुकसान,, अधिकारियों से मदद की गुहार

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम इटहिया में रात में अचानक से आम रास्ते पर लगभग दो फीट व्यास का 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया। वहीं बिजली चमकने से एक व्यक्ति के मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची सचिव ने गड्ढे के ऊपर जाली लगवा दी है। वहीं, ग्रामीण गड्ढे को पूरा भरवाने और क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
शनिवार की रात तहसील क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है। इटहिया गांव के लोग भी खाना खा पीकर अपने घरों में सो गए। रात में यहां तेज गड्गड़ाहट के साथ बिजली चमकी। इस बिजली ने गांव के जितेंद्र दोहरे के मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें उनके मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के एक हिस्से पर बिजली गिरने से परिवार के सदस्य घबरा गए और सामान वहां हटाया। लेकिन घर के बिजली के उपकरण फुंक गए। गृहस्वामी जितेंद्र दोहरे ने बताया कि बिजली गिरने से उन्हें लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सुबह जब ग्रामीण उठे तो गांव में आम रास्ते पर मलखान पाल के दरवाजे पर लगभग दो फीट व्यास का 10 से 12 फिट गहरा गड्ढा नजर आया। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोई जमीन फटने की बात कह रहा था तो कोई कुछ और। लेकिन जमीन का यह हिस्सा कैसे और क्यों धंस गया, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। जिसके बाद प्रधान प्रधान नारायण सिंह ने इसकी सूचना बीडीओ और एडीओ पंचायत को दी। बीडीओ के निर्देश पर रविवार को सचिव किरन रावत गांव में पहुंची और गड्ढे वाले स्थान पर जाली रखवा दी। साथ ही ग्रामीणों को गड्ढे के आसपास से निकलने के दौरान सावधान रहने की अपील की। इसके साथ ही बिजली गिरने से मकान की हुई क्षति का भी जायजा लिया। ग्रामीण प्रदुम्न दीक्षित इटहिया, मलखान, जितेंद्र, अरविंद, राकेश आदि ने गड्ढे की जांच कराकर गड्ढे को पूरा भरवाने और क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा गृहस्वामी को दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

Leave a Comment