(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । अयोध्या में सोमवार को प्रभू श्रीराम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। रविवार को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रभू श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित हैं। धर्मिक आयोजनों की इस श्रृंखला में रविवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
एक रथ में भगवान प्रभू श्रीराम, भ्राता लक्ष्मण और मां सीता की झांकी सजाई गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त जब भगवा पताका लेकर जब नगर की सड़कों पर उतरे तो पूरा माहौल राममय हो गया। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर भक्त नाचते झूमते और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ और झंडा चौराहा, छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, पानी की टंकी, तहसील रोड, देवनगर चौराहा, कोतवाली, काली माता मंदिर, सरस्वती मंदिर, कोतवाली रोड, कांजी हाउस से होकर झंडा चौराहा पर जुलूस का समापन हुआ। शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों पर जगह जगह फूलों की बारिश की गई और जगह जगह लोगों ने स्टॉल लगाकर चाय, बूंदी, फल, पोहा आदि खिलाकर रामभक्तों का स्वागत किया।
इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, पुनीत मित्तल, मानवेंद्र परिहार, राजा सिंह सेंगर, शशिकांत द्विवेदी, रामशरण विश्वकर्मा, अनिल शिवहरे, राजीव मिश्रा, गौरव गुर्जर, आशीष द्विवेदी, विनय निगम, डॉ. बृजेंद्र दुबे, अभय सिंह राजावत, जयनारायण राठौर मुंशीजी, डॉ. रंजना दुबे, निशा माहेश्वरी, मधु पांडेय, नैना साहनी, शशि अग्रवाल, अनीता द्विवेदी, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा, आदित्य भूषण तिवारी, वाचस्पति मिश्रा, कैलाश पाटकार, गिरीश गुप्ता, विनय दीक्षित, आशीष सोनी, मंगल सिंह चौहान, आचार्यजी द्विवेदी, अतुल हर्षे, विपुल दीक्षित, विजय वर्मा, बीनू गुप्ता आशीष सोनी आदि मौजूद रहे।