Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Orai में कबीर जयंती पर भव्य तरीके से निकलेगी शोभायात्रा,,

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद में शनिवार को सतगुरु कबीर जयंती पर नगर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा। यह बात प्रमोद वर्मा उसरगांव ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि 22 जून दिन शनिवार को जनपद के समस्त कोरी समाज के बंधुओं एवं सभी बहुजन अनुयायियों द्वारा कबीर चौराहा राठ रोड पुल के नीचे (मंगलम गेस्ट हाउस के सामने ) से सुबह 7.30 बजे विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डीजे, बगघी, झांकियां एवं चार पहिया दो पहिया वाहनों के साथ सैकड़ो की संख्या में पैदल लोग प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा कबीर चौराहे से होकर घंटाघर शहीद भगत सिंह चौराहा, अंबेडकर चौराहा, बंबी रोड होते हुए कबीर कुटिया (कोरी कुटिया), टाउन हॉल, स्टेशन रोड होते हुए पुनः कबीर चौराहा पहुंचेगी जहां पर साधु संतों द्वारा कबीर बीजक, भजन कीर्तन,नाटक मंचन उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा । अतः सभी अनुयायियों एवं बहुजन मिशनरी साथियों से निवेदन के साथ अपील है की कायर्क्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Leave a Comment