Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काम कर रही तीन महिला मजदूरों को अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया। डंपर की टक्कर से घायल एक महिला की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। टक्कर मारने के बाद आरोपी डंपर चालक मौके पर डंपर छोड़कर भाग निकला।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर किमी संख्या 211 के पास मंगलवार को सहाव गांव की महिला मजदूर गुलब्सा (19) पुत्री जामिन, मुन्नी (40) पत्नी हसन अली व गुड्डी (42) पत्नी देवेंद्र काम कर रही थी। एक्सप्रेस वे के डिवाइडर पर लगी घास को मंगलवार की सुबह से ही महिला मजदूर काटने व हटाने का काम कर रही थीं। दोपहर में थकान होने पर तीनों वहीं डिवाइडर पर बैठकर खाना खाने लगीं। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर डिवाइडर की रेलिंग तोड़ता हुआ डिवाइडर अंदर जा घुसा और खाना खा रही तीनों महिला मजदूरों को रौंदता हुआ आगे जाकर खड़ा हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागा निकला। वहीं, हादसे में तीनों महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलने पर एक्सप्रेस वे के स्टॉफ ने एंबुलेंस की मदद से तीनों महिला मजदूरों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गुलब्सा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य मुन्नी व गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रामसिंह, एसडीएम अतुल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां डंपर को हटवाकर यातयात सुचारू कराया। उधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही कर रही है।